VIDEO: तीन साल तक जमा किए 1 रुपये के सिक्कों से खरीद ली 2.6 लाख की बाइक, पैसे गिनने में लगे 10 घंटे, शोरूम वाले भी हैरान
बूबाथी ने पाई-पाई जोड़ कर अपनी पसंदीदा बाइक बजाज डॉमिनार 400 खरीदी है.1 रुपये के इतने सिक्के थे कि डीलरशिप को इसे गिनने में 10 घंटे का समय लगा है.
28 मार्च: तमिलनाडु के सलेम में एक युवक ने शनिवार को पूरी रकम एक रुपये के सिक्कों (1 Rupee Coins) में देकर 2.6 लाख रुपये की अपनी ड्रीम बाइक खरीदी है. वी बूबाथी ने 3 साल तक रोजाना 1 रुपये के सिक्के जोड़े और बजाज डॉमिनार (400 Bajaj Dominar 400) को खरीदा. भारत एजेंसी के प्रबंधक महाविक्रांत ने कहा कि मोटरसाइकिल शोरूम के कर्मचारियों ने बूबाती की तीन साल की बचत को गिनने में 10 घंटे का समय लिया.
बूबाथी (V Bhoopathi) बीसीए से ग्रेजुएट हैं और 4 साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले वो एक प्राइवेट कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते थे. 3 साल पहले उन्होंने इस बाइक को खरीदने का सपना देखा था, लेकिन उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे. बूबाथी अपनी गुल्लक को रोजाना 1 रुपये के सिक्कों से भरते रहे और सालों बाद उन्होंने वह बाइक खरीदी जो वह हमेशा से चाहते थे. बूबाथी ने कहा, “मैंने करीब तीन साल तक मंदिर, होटल्स, यहां तक कि चाय की दुकान से नोट के बदले सिक्के लिए.”
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)