Viral Video: 'मैं हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की पूजा नहीं करूंगा', AAP मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हजारों लोगों को दिलाई शपथ!

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा "बीजेपी देशद्रोही है. मेरी बौद्ध धर्म में आस्था है, इससे किसी को परेशानी क्यों है? उन्हें शिकायत करने दो. संविधान हमें किसी भी धर्म को मानने की आजादी देता है."

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई. भाजपा नेताओं ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिंदू देवी-देवताओं को ईश्वर ना मानने और उनकी पूजा ना करने की शपथ लेते दिख रहे हैं. हालांकि Latestly इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

मंत्री राजेन्द्र गौतम पाल, जिनके द्वारा आयोजित जय भीम मिशन में 10 हजार लोगों को शपथ दिलाई गई "मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा,विष्णु,महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा.

वहीं मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि  बीजेपी देशद्रोही है. मेरी बौद्ध धर्म में आस्था है, इससे किसी को परेशानी क्यों है? उन्हें शिकायत करने दो. संविधान हमें किसी भी धर्म को मानने की आजादी देता है. बीजेपी आप से डरी हुई है. वे केवल हमारे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कर सकते हैं."

यह वीडियो 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम ने भी शामिल हुए थे. दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली. गौतम ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है। आज "मिशन जय भीम" के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ. अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। नमो बुद्धाय, जय भीम!''

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\