6.5 KG Samosa: समोसा भारत के उन एक पसंदीदा दिशों में से है जिसे लोग खाना पसंद करते हैं. आप घर या बाहर जब भी सुबह या शाम को चाय के साथ खाने की बात करते हैं तो समोसे का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. इतना ही नहीं पेट भरने में भी समोसा एक अच्छा डिश मन जाता है. जो कम पैसों आप खरीद सकतें हैं. पहले तो समोसा बस आलू का मिलता था. पर अब कई तरह के समोसे मार्किट में आ गए है. जैसे पनीर, चाप समेत अलग-अलग फ्लेवर के समोसे जिनेक अंदर मटर और कई चीज़े डाली जाती हैं. ऐसे में अगर आपको भी समोसा इतना प्यारा है तो इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जरूर देखें. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: जुगाड़ तकनीक से शख्स ने बनाया ऐसा चूल्हा, रोटी बनाते-बनाते गर्म कर सकते हैं पानी
दरअसल, इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है जिसे रोड्स ऑफ मुंबई के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है. एक हलवाई एक बड़े समोसे को तल रहा है. समोसे अच्छी तरह तलने के बाद उसका वजन भी किया गया. जिसमें पता चला की समोसे का वजन 6.5 किलोग्राम है. इतने बड़े समोसे को अकेले खाना किसी आम इंसान के लिए आसान नहीं होगा. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये आयल है या डीजल. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
देखें वीडियो:
Who wants a giant samosa made in multiple times reused rancid oxidized refined seed oil?
Source: University of Whatsapp pic.twitter.com/hSaNogbBIf
— Shashi Iyengar | Accredited Metabolic Health Coach (@shashiiyengar) January 8, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)