H3N2 Experts Tips: इन्फ्लूएंजा एच3एन2 के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश में दो की मौत, जानें वायरस को लेकर एक्सपर्ट्स की सलाह

देश में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इसके साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट धीरेन गुप्ता ने इस वायरस के बढ़ते मामलों पर अपनी राय रखी है.

H3N2 Experts Tips: भारत में इन्फ्लूएंजा एच3एन2 (Influenza H3N2) के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस (Virus) की चपेट में आने से देश में दो लोगों की मौत हो चुकी है. एच3एन3 (H3N2) से मौत की पहली पुष्टि कर्नाटक में हुई है, जबकि दूसरी हरियाणा में हुई है. इस वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इसके साथ ही हेल्थ एक्सपर्ट धीरेन गुप्ता ने इस वायरस के बढ़ते मामलों पर अपनी राय रखी है. वैसे तो एच3एन3 एक नॉर्मल इन्फ्लूएंजा का वैरिएंट है, लेकिन इससे ठीक होने में सामान्य एन्फ्लूएंजा के मामले में अधिक समय लग रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें इससे संक्रमित होने के बाद बिना डॉक्टरी सलाह के दवाई लेने से बचना चाहिए. छींकते और खांसते समय अपने मुंह को कवर करना चाहिए, मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके साथ ही अपनी पर्सनल हाइजीन का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए.

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\