Kuwait Suspicious Boat: मुंबई पुलिस ने ली राहत की सांस, कुवैती संदिग्ध बोट लेकर मुंबई में घुसे तीनों व्यक्ति जांच में तमिलनाडु के पाए गए- VIDEO

समुद्र के रास्ते कुवैती संदिग्ध बोट लेकर तीन व्यक्ति मंगलवार को मुंबई में घुस आए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही गेटवे ऑफ इंडिया से तीनों को गिरफ्तार किया. इनसे जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि तीनो व्यक्ति तमिलनाडु के रहने वाले है

Kuwait Suspicious Boat: समुद्र के रास्ते कुवैती संदिग्ध बोट (Kuwait Boat) लेकर तीन व्यक्ति मंगलवार को मुंबई में घुस आए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलते ही गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) से तीनों को गिरफ्तार किया. इनसे जब मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि तीनो व्यक्ति तमिलनाडु के रहने वाले है. वहीं जांच में बोट में कुछ नहीं पाया गया. फिलहाल बोट का नाम अब्दुल्ला शरीफ है जो कि कुवैत का का बना है. दरअसल इस संदिग्ध बोट को देखने के बाद इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई.  जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुवैत में जिस मालिक के यहां वे तीनों काम कर रहे थे, उसकी परेशानी से तंग आकर वे लोग नाव लेकर भारत अपने वतन भाग आए हैं. ताकि उससे बच सके. मुंबई पुलिस ने तीनो को अवैध घुसपैठ के मामले में गिरफ्तार है. गिरफ्तार तीनों में एक का नामा एंटनी, दूसरे का निदिसो डिटो जबकि तीसरे का नाम विजय एंटनी है.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\