Video: 'सीएम योगी सनातन के प्रतीक हैं उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं', जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख बयान पर बोले गिरिराज सिंह
पश्चिम बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार 'धर्म विशेष' की रक्षक बन गई है. रोहिंग्या के लिए, उनके पास रेड कार्पेट है... योगी आदित्यनाथ को धमकी देना देश को स्वीकार्य नहीं है। वह (योगी आदित्यनाथ) सीएम हैं और सनातन के प्रतीक हैं.
बेगुसराय: पश्चिम बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख सिद्दीकुल्ला चौधरी के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार 'धर्म विशेष' की रक्षक बन गई है. रोहिंग्या के लिए, उनके पास रेड कार्पेट है... योगी आदित्यनाथ को धमकी देना देश को स्वीकार्य नहीं है. वह (योगी आदित्यनाथ) सीएम हैं और सनातन के प्रतीक हैं. कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं करता है और वह चुनाव के दौरान वहां जाएंगे... "बिहार की राजनीतिक स्थिति पर वे कहते हैं, "...हमने पहले ही राज्यपाल से दावा किया है, नीतीश कुमार ने उनसे (राज्यपाल) कहा है कि हमारे पास सरकार चलाने की ताकत है..."
बता दें की मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बंगाल अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक ताजा बयान दिया है. सिद्दीकुल्ला चौधरी ने यह बयान मुख्यमंत्री योगी के कोलकाता आने को लेकर दिया है. सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ अगर कोलकाता आते हैं तो वो और उनका संगठन योगी आदित्यनाथ का घेराव करेगा.
देखें वीडियो
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)