Pitbull Dog Attack: पिटबुल कुत्ते ने 9 साल के बच्चे पर हमला किया हमला, कई जगह नोंचने से हुआ लहूलुहान

हरिद्वार के कनखल इलाके में पिटबुल कुत्ते ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. CO सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा "बच्चे के पिता ने तहरीर दी और उसके आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है."

उत्तराखंड: हरिद्वार के कनखल इलाके में पिटबुल कुत्ते ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला किया. CO सिटी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा, "बच्चे के पिता ने तहरीर दी और उसके आधार पर कुत्ते के मालिक शुभम के खिलाफ IPC की धारा 289 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है."

कुछ दिनों पहले यूपी के लखनऊ (Lucknow) में पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही वृद्ध मालकिन पर हमला करके उनकी जान ले ली थी जिसके बाद से लगातार इस नस्ल के कुत्ते के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं.

देशभर में पिटबुल कुत्तों द्वारा कई लोगों पर हमले किए गए हैं. लखनऊ की घटना के बाद पिटबुल कुत्तों को घर में पालने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी मगर उसके बावजूद भी पिटबुल कुत्तों को पाला जा रहा है, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\