Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम जारी, सीएम धामी दो श्रमिकों से बातचीत कर जाना उनका हाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरो को रेक्स्यू करने को लेकर मुहिम जारी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंदर फंसे दो मजदूर गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.
Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरो को रेक्स्यू करने को लेकर मुहिम जारी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 12 से 14 घंटे में बीच सुरंग में फंसे मजदूरों तक रेस्क्यू टीम पहुंची जायेगी. रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंदर फंसे दो मजदूर गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. सीएम धामी ने अंदर फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन की उन्हें जानकारी दी. वहीं इस मजदूरों को बाहर निकाले जाने के बाद चिकित्सक इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए 41 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. जिसमें प्राइवेट और सरकारी एम्बुलेंस दोनों शामिल हैं.
सुरंग में फंसे मजदूरों का आज 12 वां दिन. आजस इ 12 दिन पहले पहले 12 नवंबर दिवाली के दिन सुरंग का एक हिंसा ढह जाने की वजह से अंदर काम करने वाले 41 मजदूर फंस गए हैं. जिन्हें रेस्क्यू करने को लेकर उनके परिवार वालों के साथ ही पूरा देश सुरक्षित बाहर आने की दुआ कर रहा है.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)