लखनऊ: काजल निषाद महज दस साल की हैं और शुक्रवार को वह प्रयागराज से दौड़ कर लखनऊ सीएम योगी से मिलने पहुंची थी. काजल के कोच रजनीकांत ने बताया कि शनिवार को सीएम योगी ने काजल से मुलाकात की. काजल ने कहा, "मैं यहां 5 दिन में पहुंची हूं और मुख्यमंत्री से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. सीएम योगी ने काजल को भेंट स्वरूप एक ट्रैक शूट भी दिया और कहा कि काजल का एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाएगा. जहां उन्हें ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि प्रयागराज के मांडा की रहने वाली काजल की उम्र अभी सिर्फ 10 वर्ष है, वह कक्षा 4 की छात्रा हैं. पिछले दिनों प्रयागराज से नई दिल्ली के इंडिया गेट तक की करीब 720 किलोमीटर की यात्रा भी पैदल काजल ने पूरी की थी. प्रयागराज में आयोजित होने वाली इंदिरा मैराथन में हिस्सा लेकर काजल ने 42 किमी के इस मैराथन को 4 घंटे 22 मिनट में पूरा किया था. जिला प्रशासन की ओर से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. जीतने के बावजूद उसे कोई पुरस्कार नहीं दिया गया था. सुनवाई न होने से परेशान काजल ने मुख्यमंत्री से शिकायत का फैसला किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)