IPS Prabhakar Chaudhary Transfer: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को कांवड़ियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी पर गाज गिरी है. लाठीचार्ज के कुछ घंटे बाद शासन की ओर से बीती रात उनके तबादले का आदेश जारी कर दिया गया. उनकी जगह सीतापुर के एसपी सुशील घुले चंद्रभान को बरेली का एसएसपी बनाया गया है. कांवड़ियों पर हुए लाठीचार्ज में पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. हालांकि एसएसपी प्रभाकर चौधरी की तरफ से सफाई में कहा गया कि कुछ अराजकतत्व के लोग कावंड यात्रा में शामिल होने के बाद फायरिंग की. जिसके बाद माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्च किया.
आईपीएस प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है. प्रभाकर अपने तबादलों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके बारे में कहा जता है कि 13 साल की सेवा के दौरान प्रभाकर चौधरी का 21 बार तबादला किया जा चुका है. वह कई जिलों में एसएसपी और एसपी रह चुके हैं. बरेली में उन्होंने चार महीने पहले ही पुलिस कप्तान की कमान संभाली थी. अब उन्हें 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है.
Tweet:
बरेली के SSP प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है। चौधरी के तबादले की वजह उनका बयान बताया जा रहा, जो उन्होंने कांवड़ियों पर कार्रवाई के बाद दिया था। पढ़िए क्या बोले थे अधिकारी।#Bareilly #PrabhakarChaudhary https://t.co/aIyJRCHgQN
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 31, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)