सोशल मीडिया पर एक 8 वर्षीय बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बच्चा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) से गुहार लगा रहा है कि उसके पिता शराब पीते हैं और शराब पीने के लिए उन्होंने खेत के साथ ही उन्होंने घर भी बचे दिया है. मजबूर होकर उसे किराए के मकान पर रहना पड़ रहा है. ऐसे में उसे न्याय चाहिए. मासूम बच्चे का नामा नीरज बताया जा रहा है. बच्चे ने कहा कि मजबूर होकर हम लोग बिस्कुट बेचकर और दूसरे अन्य काम करके घर का खर्चा चला रहे हैं. मासूम बच्चे ने कहा कि साहब मेरे पापा मेरी बहन की शादी जबरदस्ती करा दिए हैं, मेरी बहन नाबालिग है और एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मासूम बच्चे की फरियाद को सुनकर डिप्टी सीएम मौर्य ने पूर्व विधायक घोसी को संबंधित अधिकारी से मामले में बात करने को कहा है. मासूम बच्चा मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव का रहने वाला है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)