Delhi Services Bill 2023: लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, संसद में हंगामे के आसार

लोकसभा से दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह पेश करेंगे. लोकसभा में इस बिल को पास करवाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास करवाने की कोशिश करेगी

Delhi Services Bill 2023: लोकसभा से दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह  पेश करेंगे. लोकसभा में इस बिल को पास होने के बाद केंद्र की मोदी सरकार इस बिल को राज्यसभा में पास करवाने की कोशिश करेगी. दोनों सदनों में यह बिल पास हो गया तो मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत होगी. क्योंकि उसे अंतिम अमली जामा पहनाना सिर्फ राष्ट्रपति के हाथों में रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद यह बिल पास हो जाएगा. हालांकि कहा जा रहा है कि दोनों सदनों में  दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद बड़े ही आसानी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से इस बिल पर हस्ताक्षर हो जाएगा. क्योंकि बिल पर कैबिनेट की मंजूरी मिल है.विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के दल विधेयक को पारित करने के सरकार के कदम को विफल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, भले ही संख्या बल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में है. कहा जा रहा है कि विपक्ष इस बिल के विरोध में सदन में जोरदार हंगामा कर सकता हैं.

वहीं इससे पहले इस बिल के विरोध में  आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया. जिसमें उन्हें 7 और 8 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. व्हिप में कहा गया है कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 7 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक सदन में उपस्थित रहेंगे और पार्टी के रुख का समर्थन करें.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\