UP: चोरों का गजब कारनामा, 59 लाख रुपये चुराकर करवाया भंडारा और लड़कियों का डांस

पुलिस ने चोरों के पास से 28 लाख रुपये कैश में बरामद कर लिए है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी के पैसों से गांव में नाच-गाना करवाया और भंडारा करवाया.

कानपुर में चोरी के पैसै से भंडारा और नाच-गाना करवाने का मामला सामने आया है. चोरों ने पहले कार शोरूम में 59 लाख रुपये की चोरी की वारादात को अंजाम दिया. मामला सामने आने के बाद कानपुर चोरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने चोरों का पता लगाया और उन्हें कुंडा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 28 लाख रुपये कैश में बरामद कर लिए है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चोरी के पैसों से गांव में नाच-गाना करवाया और भंडारा करवाया.

डीसीपी शिवाजी शुक्ला ने बताया कि 'शोरूम में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. उसी के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया. चोरी की गई रकम से इन दोनों ने गांव में नाच-गाना का कार्यक्रम कराया था और भोज भी कराया था. जिसमें गांववालों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\