रविवार की सुबह असलम अहमद रहमान दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर अमरोहा आए थे. जैसे ही वह अमरोहा रेलवे स्टेशन पर उतरे तभी उनका मोबाइल ट्रेन में छूट गया. जब असलम को याद आता तब तक ट्रेन चलने लग. वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगे. ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए. ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच उनका पैर फंस गया. इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद टीसी कैलाश चंद्र और पुलिसकर्मी ने उन्हें देख लिया.

आनन-फानन में टीसी और पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें खींच लिया. बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बुजुर्गों के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)