Rajya Sabha By-Elections: लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजित पवार पत्नी सुनेत्रा को अब भेजेंगे राज्यसभा, नामांकन दाखिल करने पहुंची

एनसीपी नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भले ही सुप्रिया सुले के सामने लोकसा भा चुनाव में हार मिली है. लेकिन अब उनकी पत्नी राज्यसभा उपचुनाव लड़ने जा रही है. चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने विधानभवन पहुंची.

Rajya Sabha By-Elections: एनसीपी नेता अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भले ही बारामती से अपनी ननद और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के सामने लोकसा भा चुनाव में हार मिली है. लेकिन अब वे अपनी पत्नी को राज्यसभा  भेजना चाहते हैं. चुनाव लड़ने को लेकर उनकी पत्नी  सुनेत्रा गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मुंबई के विधानभवन पहुंची है. उनके साथ अजित पवार समेत एनसीपी के कई नेता साथ रहे.

बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा की सीट से इस्तीफा दे दिया है. जिससे वह सीट इस समय खाली है. उस सीट के कार्यकाल में अभी चार साल बाकी है. ऐसे में अजित पवार उस सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पत्नी को राज्यसभा भेजना चाहते हैं. इस सीट पर राज्यसभा उप चुनाव के लिए 25 जून को मतदान होना है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\