Eid-ul-Adha 2022: राष्ट्रपति और PM मोदी ने देशवासियों को दी बकरीद की बधाई, कहा- ये त्योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है

आज देश भर में बकरीद मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद उल अधा की शुभकामनाएं दी.

आज देश भर में बकरीद (Eid-ul-Adha) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा "ईद-उज़-ज़ुहा के अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद. ईद-उज़-ज़ुहा का त्‍योहार बलिदान और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए, इस अवसर पर मानव जाति की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने और देश की खुशहाली तथा समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्‍प लें.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने बधाई देते हुए कहा " ईद मुबारक! ईद-उल-अधा की बधाई, यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\