Delhi: तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई टली, आज केजरीवाल के खिलाफ BJP का हल्लाबोल

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा

दिल्ली, 7 मई:  दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (tajinder pal singh bagga) की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई करेगा. क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था. दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा "मैंने कल कहा था, दिल्ली में अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के मद्देनजर और निष्पादन के मद्देनजर, हमने बग्गा को अपनी हिरासत में लिया और उसे दिल्ली ले गए. उनका मेडिकल कराया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें रिहा कर घर जाने की इजाजत दे दी."

 

वहीं तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन का ऐलान किया है. बग्गा अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आप सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कल 6 मई को पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीती आधी रात बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे. इस घटनाक्रम में तीन राज्यों की पुलिस शामिल थी. वहीं बग्गा को पकड़ने आई पंजाब पुलिस खाली हाथ लौटना पड़ा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\