UP: 'पैसा कमाना बुरी बात नहीं, लेकिन पूरा डकार जाना गलत', स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को ऐसे लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है.
झांसी: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा 'पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं. जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह झांसी के गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.
निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है. वहीं इसका वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "सुनिए भाजपाई मंत्री का प्रवचन, कैसे है ‘भ्रष्टाचार’ बिना कुछ काम, पूरा पैसा डकार गये ये है बुरी बात."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)