Patra Chawl Land Case: संजय राउत को कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा, घर का खाना खाने कि मिली अनुमति
शिवसेना के राज्यसभा संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, अदालत ने उनके प्रति थोड़ी नरमी बरती है.
Patra Chawl Land Case, मुंबई: पात्रा चॉल जमीन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया. हालांकि, अदालत ने उनके प्रति थोड़ी नरमी बरती है.
अदालत ने संजय राउत को जुडिशल कस्टडी में भी दवाई और घर का खाना देने की अनुमति दी है. दरअसल, संजय राउत के वकील ने अदालत में कागज़ात दिए थे, जिसमें सांसद के स्वास्थ्य से संबंधित कागज़ात मौजूद थे. उन्हीं के आधार पर शिवसेना नेता को घर का खाना और दवाई देने की अनुमति दी गई है.
पात्रा चॉल जमीन घोटाला (Patra Chawl Land Scam Case) मामले में वर्षा राउत का भी नाम आया है. मुंबई (Mumbai) के गोरेगांव स्थित पात्रा चॉल के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं. इसी जुड़े धन शोधन (Money Laundering) के मामले में संजय राउत भी ईडी की हिरासत में हैं.
बता दें कि वर्षा राउत के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी के सबूत एबीपी न्यूज के हाथ लगे हैं, जिनके मुताबिक, वर्षा और स्वप्ना पाटकर के नाम पर 10 लैंड पार्सल खरीदे गए हैं जो कि कुल 36.86 स्कवॉयर मीटर होता है. ईडी ने कोर्ट में कहा था कि संजय राउत और उनके परिवार आवास पुनर्विकास परियोजना में कथित वित्तीय गड़बड़ी के जरिये जमा कराई गई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मिली थी. इस पर संजय राउत ने अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार करते हुए ईडी के केस को फर्जी करार दिया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)