Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता पप्पू यादव 4 अप्रैल को बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है. यहां की जनता मुझे अपने बेटे की तरह प्यार करती है. बिहार में कुछ लोग इंंडिया गठबंधन को को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है. मैंने जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 4 अप्रैल को नामांकन करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने आगे कहा- मैं लालू यादव से आग्रह करूंगा कि वह मुझे भी अपने परिवार का हिस्सा समझें. भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है. पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया, मैं खड़ा रहा हूं. गठबंधन की राजनीति में आज देश फंसी हुई है.
#WATCH पूर्णिया, बिहार: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "मैं लालू यादव से आग्रह करूंगा, मैं भी आपके हीं परिवार का हिस्सा हूं। भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है। पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं। गठबंधन का… pic.twitter.com/fyV9x7TCLL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)