UCC पर मुस्लिम लॉ बोर्ड को मिला कांग्रेस का समर्थन, शरद पवार-उद्धव ठाकरे ने भी दिलाया भरोसा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और यूसीसी पर पार्टी से रुख साफ करने की अपील की. जिस पर बोर्ड को कांग्रेस का समर्थन मिल गया है. साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी भरोसा मिल गया है.

देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसके खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की मुहिम तेज हो गई है. बोर्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 जुलाई को कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और यूसीसी पर पार्टी से रुख साफ करने की अपील की. जिस पर बोर्ड को कांग्रेस का समर्थन मिल गया है. साथ ही शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी भरोसा मिल गया है. बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "कांग्रेस ने हमें आश्वासन दिया है कि जब UCC संसद में आएगा, तो वो हमारी बातों का लिहाज रखेंगे."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\