महबूबा मुफ्ती ने की पाकिस्तान की तरफदारी, कहा- जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पड़ोसी मुल्क के PM से होनी चाहिए बात
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में कहा कि उनका देश भारत समेत दूसरे अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा "जम्मू-कश्मीर का मसला जटिल है. इसे जेल में तब्दील कर दिया गया है. यहां आए दिन मुठभेड़ होती रहती है. इस मुद्दे को हल करना जरुरी है और अगर पाकिस्तान के पीएम ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने और भारत-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के बारे में कहा है, तो ऐसा होना चाहिए."
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में कहा कि उनका देश भारत समेत दूसरे अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है. पीएम शरीफ ने कश्मीर को लंबा विवाद करार देते हुए कहा, भारत के फैसले (धारा 370) से समाधान और मुश्किल हो गया है. जम्मू कश्मीर को हिंदू टेरेटरी बनाने की साजिश हो रही है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)