Maharashtra Political Crisis: शिंदे गुट के विधायक ने कहा- 'इस्तीफा दें उद्धव ठाकरे, शिवसेना-BJP की बनें सरकार'

विधायक दीपक केसरकर ने कहा "हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी के होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा "हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. प्रदेश में बेहतर सरकार बनेगी तो बेहतर काम होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है. उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."

सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है. एक ओर जहां महाराष्ट्र बीजेपी विधायक देवेंद्र फडणवीस के घर पर कोर्ट कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील और पंकजा मुंडे समेत कई नेता शामिल हैं. वहीं अब एनसीपी नेता भी सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंचने लगे हैं. जयंत पाटील और दिलीप वाल्से उनके घर पहुंच रहे हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\