Maa Canteen Yojana: ममता बनर्जी सरकार ने किया 100 करोड़ रुपये का घोटाला, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने गवर्नर से की शिकायत

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा की मां कैंटीन योजना में ममता बनर्जी की सरकार ने 100 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. इस योजना को 16 फरवरी से शुरू किया गया है. इस मामले में ममता बनर्जी और उनके ट्रेजरी अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से इसकी शिकायत भी की है.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि मां कैंटीन योजना में ममता बनर्जी की सरकार ने 100 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. इस योजना को 16 फरवरी से शुरू किया गया है. इस मामले में ममता बनर्जी और उनके ट्रेजरी अधिकारी शामिल हैं.

बीते साल दिसंबर महीने में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था कि उन्होंने गौर किया कि ‘मां’ कैंटीन योजना के लिए ‘‘ धन को असंवैधानिक रूप से गलत जगह लगाया गया.’’ गरीबों को रियायती मूल्य पर पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार मां कैटीन योजना शुरू की थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\