MP Exit Polls में साजिश? कमलनाथ ने काउटिंग से पहले कांग्रेस नेताओं को किया अलर्ट, कहा- मैदान में आ जाओ

एग्जिट पोल के नतीजों को पूर्व सीएम कमलनाथ ने साजिश बताया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नतीजों के दिन पूरी ताकत से डटे रहने के लिए अलर्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया है.

Kamalnath On MP Exit Polls: गुरुवार को मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल जारी किया गया. ज्यादातर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त दिखाई गई. एग्जिट पोल के नतीजों को पूर्व सीएम कमलनाथ ने साजिश बताया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नतीजों के दिन पूरी ताकत से डटे रहने के लिए अलर्ट किया है.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया है.

कमलनाथ ने कहा- 'कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. भाजपा चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए. यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें. 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\