UP Election 2022: पुरानी पेंशन जब रोकी गई थी, तब तो उनके 'अब्बा जान' ही UP के मुख्यमंत्री थे: CM योगी

रविवार को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को एक बार फिर अब्बा जान कहकर बुलाया.

UP Assembly election 2022: यूपी की सियासत में एक बार फिर 'अब्बा जान' (Abba jaan) की इंट्री हो गई है. रविवार को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को एक बार फिर अब्बा जान कहकर बुलाया. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीत कर सत्ता में आती है तो यूपी में फिर से पुरानी पेंशन बहाल (Old Pension Scheme) कर दी जाएगी. मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि " समाजवादी पार्टी कहती है कि हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे. पुरानी पेंशन जब रोकी गई थी, तब तो उनके 'अब्बा जान' ही प्रदेश के मुख्यमंत्री थे"

पुरानी पेंशन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा  था "सत्ता में आने पर सपा पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) को फिर से लागू करेगी. इससे शिक्षकों, कर्मचारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों को फायदा होगा." 2004 से पहले गवर्नमेंट जॉब (Government Job) ज्वाइन करने वालों को रिटायरमेंट के बाद एक पेंशन मिलती थी. यह पेंशन उनकी सर्विस की अवधि के बेस पर नहीं बल्कि रिटायरमेंट के समय कर्मचारी की सैलरी पर निर्भर करती थी. 2004 के बाद से सरकारी नौकरी (सशस्त्र बलों को छोड़कर) ज्वाइन करने वालों को NPS Scheme के तहत पेंशन मिलती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\