Maharashtra: शिंदे-बीजेपी गठबंधन की बड़ी जीत, बीजेपी के राहुल नार्वेकर बने नए स्पीकर

राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं.

Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं.  वहीं उनके विरोध में राजन साल्वी को 107 वोट मिले. स्पीकर चुनाव में वोटिंग से समाजवादी पार्टी ने किनारा कर लिया. सपा के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं दिया.

4 जुलाई को सीएम शिंदे को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा.  वहीं महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा "इस परीक्षा (फ्लोर टेस्ट) से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा है. शिवसेना ने व्हिप जारी किया है. आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\