नवनीत राणा पर बच्चू कडू का निशाना, कहा -2 करोड़ की गाडी में घूमते है और 17 रुपये की साड़ी बांटते है
अमरावती जिले के विधायक बच्चू कडू और नवनीत राणा का टकराव किसी से भी छुपा नहीं है. पिछले दिनों नवनीत राणा ने गरीब महिलाओं को साडियां बांटी थी . इसी को लेकर कडू ने राणा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि खुद 2 करोड़ की गाडी में घूमते है और गरीबों को 17 रुपये की साड़ी बांटते है.
अमरावती से बीजेपी ने नवनीत राणा को पार्टी में शामिल करके चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन राणा को टिकट देने का निर्णय बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को भी रास नहीं आ रहा है. पिछले दिनों नवनीत राणा मेलघाट की आदिवासी गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित करने का कार्यक्रम किया था. गरीब महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं. इसके बाद इन साड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यह साड़ियां इतनी पारदर्शी थी कि मानो साड़ी न होकर मच्छरदानी हो, जिन महिलाओं को साड़ियां बांटी गई, उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. यह भी पढ़े :Sexual Harassment in JNU: जेएनयू में छात्राओं से सेक्सुअल हैरेसमेंट! कार्रवाई न होने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी पीड़िता
जिसके कारण नवनीत राणा की काफी फजीहत हुई थी. अब इसी मुद्दे पर विधायक बच्चू कडू ने उनपर निशाना साधा है. कडू की पार्टी प्रहार के उम्मीदवार दिनेश बूब के प्रचार में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि , 17 रुपये की साड़ी देकर उन्होंने मेलघाट का अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि 2 करोड़ की गाड़ी में घूमना और 17 रुपये की साड़ी देकर लोगों को गुलाम बनाने की व्यवस्था तोड़ डालो, उन्होंने कहा कि 17 रुपये की साड़ी से वोट परिवर्तित नहीं हो सकता.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)