नागपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पैसे लेकर शादी करवाती थी, दुल्हे की तरफ से 50 हजार रुपए लिए जाते और इस गैंग के पास एक लड़की थी, जिसे दुल्हन बनाया जाता था. शादी के बाद ये दुल्हन दुसरे दिन ही फरार हो जाती थी. इस मामले में ग्रामीण पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नागपुर जिले के मौदा तहसील के वाकेश्वर गांव के पीड़ित मनोहर मेश्राम जिनके बेटे से महिला आरोपी ने शादी की थी, उनकी शिकायत पर पारदी के रहनेवाले सतीश दीपक हिरेखान, अमित टेकाम, दो बच्चों की मां सीमा और सोनू को गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़े :Hyderabad Rape Case: हैदराबाद में फूड डिलीवरी करने वाले युवक की घिनौनी हरकत, 22 साल की महिला से दोस्ती के बाद रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक सोनू ने दुल्हन बनकर 2 फरवरी को मेश्राम के बेटे प्रवीण से शादी की थी, इसके साथ ही सीमा ने मेश्राम परिवार से 50 हजार रुपए लिए. शादी के दुसरे दिन सोनू गायब हो गई और सीमा को जब इस बारे में पूछने के लिए मेश्राम परिवार ने कॉल लगाया तो उसने कॉल का जवाब नहीं दिया. इसके बाद पीड़ित मेश्राम परिवार को संदेह हुआ. इसके बाद उन्हें दुसरे लोगों के साथ भी धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली.
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस गैंग को दबोचने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने एक पंटर के माध्यम से सीमा को बताया कि एक परिवार शादी के लिए दुल्हन की तलाश में है. इसके बाद पुलिस के द्वारा बिछाएं जाल में ये आरोपी फंस गए. पुलिस ने सीमा समेत सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया. नकली दुल्हन सोनू को एक बेटा और एक बेटी भी है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)