Hyderabad Rape Case: हैदराबाद में एक 22 साल की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप किसी और ने नहीं बल्कि फूड डिलीवरी करने वाले युवक ने की हैं. महिला के साथ यह घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी का नाम ओबैदुल्ला है. वह महिला से पहले दोस्ती की. इसके बाद एक होटल में बुलकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामला जुबली हिल्स पुलिस क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार घटना 28 मार्च की हैं. दोनों के बीच पिछले 6 महीने से दोस्ती थी. दोनों के बीच दोस्ती होने के चलते वे अक्सर बाहर मिलते थे. इसी का फयदा उठाकर आरोपी ने उसे घटना वाले दिन उसे एक होटल में कुछ समय बिताने के लिए बुलाय. जहां पर वह उसके साथ कुछ समय बातचीत की. इसके बाद उसे जबरदस्ती शराब पिला दिया. शराब का नशा चढ़ने के बाद वह महिला के साथ रेप किया. यह भी पढ़े: Delhi Rape Case: दिल्ली में नाबालिग लड़की से बलात्कार, किशोर समेत दो गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ महिला से रेप करने समेत कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.