PM Modi in Haryana: पीएम मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान किया. कांग्रेस के शासनकाल में देश की आधे से अधिक की आबादी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए तरस रही थी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, घोटालों का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है. ये बात याद रखना जरूरी हैं कि कांग्रेस बदली नहीं है. आज भी उनके नेताओं की नीयत पहले जैसी ही है.

एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज दयनीय दौर से गुजर रही है. जिस राज्य में इनकी सरकार है, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं. इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा और ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं. कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi in Haryana: पीएम मोदी ने कहा, पूरे विश्व में भारत को सम्मान मिल रहा, हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे- VIDEO

देखें वीडियो: 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)