PM Modi in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल ही 2 देशों की यात्रा के बाद देर रात भारत आया हूं. UAE और कतर में आज भारत के लोगों को सम्मान मिलता है. हर कोने से भारत को शुभकामनाएं दी जा रही हैं. आप सबके आशीर्वाद से भारत की अर्थव्यवस्था सिर्फ 10 साल में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है. अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए. जिससे आने वाले सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाया जा सके.
देखें VIDEO:
#WATCH रेवाड़ी, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं कल ही 2 देशों की यात्रा के बाद देर रात भारत आया हूं। UAE और कतर में जिस प्रकार का आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं, वे सम्मान केवल मोदी का नहीं है वे सम्मान हर भारतीय का है आप सबका… pic.twitter.com/ztcNG3jl2N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2024











QuickLY