पाकिस्तान में 4 वर्षों से कैद 20 भारतीय मछुआरे रिहा, पहुंचे अपने वतन

पाकिस्तान ने गुजरात के रहने वाले 20 मछुआरों को रिहा किया है. यह लोग मछली पकड़ते समय पाकिस्तान चले गए थे. इन पर ज्यूडिशियल ट्रायल चला और करीब 4 साल की सज़ा हुई. इनकी सज़ा खत्म हुई है और अटारी सीमा से यहां आए हैं.

पाकिस्तान की जेल में बंद  20 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. ये सभी मछुवारे गुजरात के रहने वाले हैं. अमृतसर प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल (Protocol Officer Arun Pal) के अनुसार ये लोग मछली पकड़ते समय पाकिस्तान चले गए थे.इन पर ज्यूडिशियल ट्रायल चला और करीब 4 साल की सज़ा हुई. इनकी सज़ा खत्म हुई है और अटारी सीमा से यहां आए हैं. गुजरात पुलिस इनको लेकर जाएगी.

वहीं एक मछुवारे ने बताया कि “हम 4 साल बाद वापस आ रहे हैं. पाकिस्तान में जो भारतीय लोग फंसे हैं वे भी रिहा होने चाहिए. वहां खाने की दिक़्कत है। अगर समय रहते वे नहीं आए तो शायद उनका मृत शरीर भारत आए.”

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\