Mumbai: दाऊद इब्राहिम के शार्प शूटर्स, तस्करों के 29 ठिकानों पर छापेमारी, आज फिर 15 लोगों से होगी पूछताछ
NIA ने कल दाऊद इब्राहिम के साथियों से जुड़े 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने कल कुल 15 लोगों से पूछताछ की थी. एनआईए ने उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है.
मुंबई: NIA ने कल दाऊद इब्राहिम के साथियों से जुड़े 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने कल कुल 15 लोगों से पूछताछ की थी. एनआईए ने उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा बैन आतंकी संगठन है. वहीं 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था. उसपर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था.
दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में NIA को सौंपी थी. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है. इससे पहले तक ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)