Covid Alert For India: कोरोना को लेकर भारत के लिए अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण, जनवरी के मध्य में तेजी से बढ़ सकते है मामले

जनवरी के मध्य में भारत में COVID-19 मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है.

Covid Alert For India: ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले के बताया कि कोरोना को लेकर भारत के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, क्योंकि पिछले रुझानों के अनुसार जनवरी के मध्य में भारत में COVID-19 मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है.

चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार भी इसको लेकर सतर्क है.  भारत के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. रैपिड टेस्टिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव केस भी मिल रहे हैं.

24 दिसंबर से अब तक 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की टेस्टिंग की जा चुकी है. इस दौरान 1,780 सैंपल इकट्ठा किए गए हैं. इनमें से 41 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी  के सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\