Mumbai: आरे कॉलोनी में मेट्रो का कार शेड बनाने पर उद्धव का विरोध, डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा- SC के प्रस्तावित जमीन पर बनाया जाएगा
आरे कॉलोनी में मेट्रो का कार शेड बनाने पर डिप्टी सीएम फडणवीस का बयान आया कि सरकार उद्धव ठाकरे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे. फडणवीस के उस बयान के बाद एक बार फिर से नया बयान आया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित जमीन पर ही बनाया जाएगा
Metro Car Shed Project: मुंबई के आरे कॉलोनी में कार शेड बनाने को लेकर सियासी तेज हो गई है. जहां महाराष्ट्र चाहती है कि आरे कॉलोनी में ही कार शेड बने. वहीं उद्धव ठाकरे ने आरे कॉलोनी में मेट्रो का कार शेड बनाने पर विरोध जताया. उद्धव के बयान के कुछ समय बाद ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) का बयान आया कि सरकार उद्धव ठाकरे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे. फडणवीस के उस बयान के बाद एक बार फिर से नया बयान आया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबईकरों के लाभ के लिए, मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए सुप्रीम द्वारा प्रस्तावित भूमि पर ही कार शेड बनाया जाना चाहिए.
वहीं आगे फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जो जगह क्लियर की थी उस जगह पर 25% काम हो चुका है और शेष 75% काम तुरंत किया जा सकता है इसलिए मुंबई के लोगों के हित में अगर तुरंत मेट्रो शुरू करनी है तो वहीं कार शेड बनना चाहिए और हमारा यही फैसला रहेगा कि कार शेड वहीं बने.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)