Mumbai Traffic Policemen Advisory: 55 साल से अधिक उम्र के कांस्टेबलों को बड़ी राहत, मुंबई में भीषण गर्मी के चलते दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक फील्ड ड्यूटी में मिलेगी छूट
मुंबई में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे आम लोग परेशान है. भीषण गर्मी को लेकर मुंबई ट्रैफिक ने कांस्टेबलों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. मुंबई ट्रैफिक की तरह से जारी एक आदेश के अनुसार भीषण गर्मी के बीच उन्हें दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फील्ड ड्यूटी में छूट मिलेगी.
Mumbai Traffic Policemen Advisory: मुंबई सहित महाराष्ट्र में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी के बीच मुंबई की सड़कों पर 55 साल की उम्र से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस वालों को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की तरह से बड़ी राहत दी गई है. मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त ( ट्रैफिक) प्रवीण पडवाल ने एक निर्देश जारी कर कहा कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के ट्रैफिक पुलिस और अधिकारियों को रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को फील्ड ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक नहीं दी जानी चाहिए. इसके साथ ही निर्देश में कहा गया कि दोपहर में सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों को पेयजल की व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ एक वार्डन को भी सहायता के लिए नियुक्त किया जाए.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)