Mulayam Singh Death Anniversary: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जिन्हें कुछ लोग सम्मान से नेता जी के नाम से बुलाते हैं. नेता जी के देहांत के बाद उनकी आज पहली पुण्यतिथि है. आज के ही दिन 10 अक्टूबर 2022 को गुड़गांव के मेदांता हास्पिटल में मुलायाम सिंह यादव ने आखिरी सांसें लीं थी. मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव पूरे परिवार के साथ आज सैफई पहुंचे. उनके साथ उनके चाचा गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत पूरे परिवार के लोग मौजूद रहे हैं. वहीं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनके चाहने वाले लोगों के साथ ही पूरा सैफई उमड़ा दिखाई दिया.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय सियासत में एक युग के अंत की तरह रहा. वह असल में जमीन के नेता थे. जमीनी संघर्ष करके उठे थे. इसीलिए उन्होंने राजनीति में इतनी लंबी पारी खेली, जो आमतौर पर सियासी नेताओं के लिए आसान नहीं होता.
Video:
नेता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचा यादव परिवार।
सैफई: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव समेत कई अन्य नेताओं ने यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।#Saifai #Etawah #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/7jRcxHZASu
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 10, 2023
Tweet:
जो बसते हैं दिल में लोगों के
वो जाकर भी कहीं न जाते हैं
आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/b5rpcKFp4s
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)