Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Man Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. मन की बात का आज का यह एपिसोड इस साल का आखिरी एपिसोड होगा. आज के मन की बात के एपिसोड में पीएम मोदी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron और नए साल पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने पर अपनी बात रख सकते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना के बढ़ते के खतरे से लोगों को चिंता नहीं करने की अपील करते हुए गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी थी, इसी के साथ पीएम ने बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज के बारे में भी बताया था.

पीएम मोदी के मन की बात का यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (Doordarshan) के सभी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर लाइव टेलिकास्‍ट किया जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)