Ajit Pawar Poster: महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी बढ़ी! धाराशिव में अजीत पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए लगा पोस्टर (Watch Video)

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. दावा किया जा रहा है कि अजीत पवार एनसीपी में बगावत करके बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इन अटकलों के बीच महाराष्ट्र के धाराशिव में अजीत पवार समर्थन में पोस्टर लगा है. जिसमें अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बताया गया है.

Ajit Pawar Poster: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों अटकलों का बाजार गर्म है. दावा किया जा रहा है कि अजीत पवार (Ajti Pawar) एनसीपी से बगावत करके 30 से 40 विधायकों को लेकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं. अजीत पवार के बीजेपी में जाने के अटकलों के बीच महाराष्ट्र के धाराशिव में उनके समर्थन में पोस्टर लगा है. जिसमें अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बताया गया है. हालंकि अजीत पवार अपनी सफाई में कह चुके है कि वे एनसीपी में ही रहेंगे और पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे.

वहीं इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है. राउत ने एकनाथ शिंदे का उदाहरण देते हुए कहा कि विभाजन करके कुछ अयोग्य लोग मुख्यमंत्री बन गए. बता दें कि शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बगावत की थी जिसके कारण राज्य में महा विकास आघाडी सरकार गिर गयी थी.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\