Maa Sita in Ayodhya: अयोध्या आएंगी 'मां सीता'! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता, दीपिका चिखलिया ने PM मोदी से की ये अपील
दीपिका चिखलिया बतौर स्पेशल गेस्ट राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है.
Ayodhya Ram Mandir Inauguration Invitation : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में माता सीता का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. दीपिका ने इसपर खुशी जाहिर की है. दीपिका चिखलिया बतौर स्पेशल गेस्ट राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाली हैं. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास अपील की है.
दीपिका चिखलिया ने कहा – ‘ये दिन मेरे लिए बहुत ही ऐतिहासिक है. ये मेरे बहुत मायने रखता है क्योंकि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या आ रहे हैं. अपने घर में आ रहे हैं. मेरे साथ ही ये पूरे देश के लिए एक गौरव वाला दिन होगा.’
दीपिका चिखलिया ने इस बात को लेकर दुख जाहिर किया कि भगवान राम के साथ वहां माता सीता की मूर्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा- ‘मुझे लग रहा था कि भगवान राम के साथ माता सीता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. लेकिन, यहां ऐसा नहीं है और इस बात का मुझे बहुत अफसोस है. मैं पीएम मोदी जी से अपील करना चाहती हूं कि वो भगवान राम के साथ माता सीता की मूर्ति भी विराजमान कराएं.’
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)