Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस फोर्स मुस्तैद, CCTV और ड्रोन से की जा रही है निगरानी

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवान जगह-जगह पर तैनात हैं. मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

Haridwar Kanwar Yatra 2022: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. ऐसे में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. हरिद्वार के एसपी सिटी एस.के. सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन में हमेशा पुलिस फोर्स सतर्क रहता है. हमारे पास सीसीटीवी (CCTV) का पूरा जाल बिछा हुआ है, जिसकी मदद से मेला क्षेत्र हम नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में ड्रोन (Drone) से भी निगरानी की जा रही है.

देखें पोस्ट-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\