अब भारत में भी लगेगी Johnson & Johnson की सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन, आपात इस्तेमाल की मिली अनुमति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट ​कर जानकारी दी कि जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज़ वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने सोमवार को कहा कि वह अपना एक खुराक वाला कोविड-19 टीका भारत में लाने को प्रतिबद्ध है। उसकी इस बारे में भारत सरकार के साथ बातचीत चल रही है.

जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति मिली. भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में निर्देश दिया है कि भारत में कोविड-19 के टीके के नैदानिक अध्ययन की जरूरत नहीं है. ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में इस वैक्सीन को लेकर अध्ययन के आवेदन को वापस ले लिया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\