Electoral Bonds: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, बोलीं- जानबूझकर सीज किया गया कांग्रेस का पैसा (Watch Video)

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड का मुद्दा काफी गंभीर है. कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. यह अलोकतांत्रिक है.

Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड का मुद्दा काफी गंभीर है. कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है. यह अलोकतांत्रिक है.

सोनिया गांधी ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है. इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपनी तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BREAKING: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाएं खारिज की

चुनावी बॉन्ड का मुद्दा काफी गंभीर: सोनिया गांधी

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है. उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हजारो करोड़ रुपए अपने अकाउंट में भर लिया है. दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. ताकी हम पैसे के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\