IIT Bombay: कैंटीन में सिर्फ शाकाहारियों को बैठने की 'इजाजत', नॉनवेज वाले पोस्टर पर मचा बवाल
आईआईटी बॉम्बे के कैन्टीन में 'वेजिटेरियन ओनली आर अलाउड टू सिट हियर' लिखे हुए पोस्टर लगाए गए. इस पोस्टर पर छात्र प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इस पहल से 'खान-पान के आधार पर भेदभाव' किया जा रहा है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे में नॉन-वेज फूड को लेकर छात्रों के बीच बवाल मचा हुआ है. हॉस्टल की कैंटीन में मांसाहारी खाना खाने पर एक स्टूडेंट को दूसरे छात्र ने अपमानित किया. छात्र ने दावा किया कि कुछ छात्रों ने कैंटीन की दीवारों पर पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा गया कि 'केवल शाकाहारियों को यहां बैठने की इजाजत है.'
पीटीआई के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे के परिसर में 'हॉस्टल 12' की एक कैन्टीन में पिछले हफ़्ते 'वेजिटेरियन ओनली आर अलाउड टू सिट हियर' लिखे हुए पोस्टर लगाए गए. इस पोस्टर पर छात्र प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रविवार को आरोप लगाया कि इस पहल से 'खान-पान के आधार पर भेदभाव' किया जा रहा है.
आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (APPSC) नामक छात्र संगठन ने इस घटना की निंदा करते हुए चिपकाए गए पोस्टर फाड़ दिए. संस्था के एक अधिकारी ने इस पोस्टर के चिपकाए जाने की पुष्टि तो की लेकिन इसे किसने चिपकाया, उसकी जानकारी नहीं दी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)