Heavy Rains In Mumbai: मुंबई में रूक-रूककर भारी जारी है. भारी बारिश के बीच विमान से सफ़र करने वाले यात्री ट्रैफिक और जलजमाव में ना फंसे एयर इंडिया (Air India) ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर घर से समय से पहले निकलने को लेकर सलाह दी है.लिखा मुंबई में भारी बारिश के कारण आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एस में गेस्ट को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें. क्योंकि स्लो ट्रैफिक और जलभराव के कारण एयरपोर्ट पहुंचने में उन्हें देरी हो सकती है.

फिलहाल मुंबई में बारिश जारी है. बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा होने शुरू हो गए हैं. जिसका असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है. मुंबई की सड़कों पर गाड़ियां आ जा रही है. लेकिन ट्रैफिक के चलते सड़कों पर जाम लगा है. दरअसल मुंबई में जारी बारिश के बीच बीएमसी ने अलर्ट भी जारी किया है. बीएमसी के अनुसार मुंबई में अगले तीन से चार घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं.

देखें ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)