HC On Rape and DNA Test: बॉम्बे हाईकोर्ट से युवक को बड़ी राहत, नाबालिग चचेरी बहन से रेप के बाद पैदा हुए बच्चे से डीएनए मैच नहीं होने पर मिली जमानत

रेप के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से एक युवक को बड़ी राहत मिली है. युवक पर आरोप था कि उसने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ रेप किया. लेकिन नाबालिग लड़की से पैदा हुए बच्चे का डीएनए मैच नहीं होने पर कोर्ट ने युवक को जमानत दे दी है.

Bombay High Court On Rape and DNA Test: रेप के मामले में जेल में बंद बॉम्बे हाई कोर्ट से एक युवक को बड़ी राहत मिली है. युवक पर आरोप था कि 2016 में मौके का फायदा उठाकर उसने उसने अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ रेप किया. जिसे वह गर्भवती हो गई. रेप के मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इस बीच गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दिया. लेकिन जब मामला कोर्ट पहुंचा तो बच्चे का डीएनए परीक्षण कराया गया. लेकिन बच्चे के साथ युवक का डीएनए मैच नहीं होने पर कोर्ट ने युवक को जमानत पर रिहा कर दिया. नाबालिग के साथ जब रेप हुआ उस समय वह 16 साल 9 महीने की थी. वहीं लड़का भी नाबालिग था. परिजनों की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ मुंबई पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज किया था.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\