Gyanvapi Mosque Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में कल से होगा सर्वे, हर कोने की होगी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सर्वे का काम होगा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी. इस दौरान ताला खुलवाकर या तुड़वाकर भी सर्वे किया जाएगा. मस्जिद के तहखाने का भी सर्वे होगा.

Gyanvapi Masjid Case : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम कल से शुरू हो जाएगा. इससे पहले सर्वे की पूरी प्लानिंग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है. बैठक में याचिका दायर करने वाली महिलाओं और दोनों पक्षों के वकीलों को भी बुलाया गया. ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक सर्वे का काम होगा. कोर्ट के आदेश के मुताबिक मस्जिद के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी. इस दौरान ताला खुलवाकर या तुड़वाकर भी सर्वे किया जाएगा. मस्जिद के तहखाने का भी सर्वे होगा.

वहीं सर्वे का विरोध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आदेश के मुताबिक एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ही रहेंगे जबकि विशाल सिंह और अजय सिंह सहायक कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. कोर्ट ने पूरी सर्वे रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है.

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस में एक नया मोड़ आ गया है. वाराणसी की अदालत (Varanasi Court) के फैसले के खिलाफ मस्जिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) वाराणसी कोर्ट के फैसले पर तुरंत रोक लगाने से किया इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से याचिका स्वीकार कर लिए जाने के बाद कोर्ट का कहना है कि वह सबसे पहले फाइलों पर गौर करेगा. इसके बाद मामले पर सुनवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\