Gujarat Heavy Rains: गुजरात में जारी भारी बारिश के बीच अहमदाबाद समेत कई जिलों में सड़कें जलमग्न हो गई है. भारी बारिश के बीच शेला इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा होने टल गया. दरअसल प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच शेला इलाके में एक सड़क धस गई. गनीमत रही कि उस दौरान वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क धसने के बाद मौके पर नगरपालिका से जुडी टीम मौके पर पहुंची हुई है. फिलहाल स्थिति का जायजा लेने के बाद सड़क को ढकने का काम किया जा रहा है.

फिलहाल गुजरात में बारिश जारी है. प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि  अगले पांच दिन तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूत हैं.फिलहाल गुजरात में जारी भारी बारिश के बीच अहमदाबाद, सूरत समेत आस पास के कुछ जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

अहमदाबाद में बारिश के बीच सड़क धसी:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)