NCB मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। गोरेगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है.
मलिक की ओर से वानखेड़े की जाति को लेकर लगाए गए आरोपों पर जाति जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है. समिति ने वानखेड़ को क्लीनचिट दे दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान नहीं थे. इतना ही नहीं यह भी साबित नहीं होता है कि वानखेड़े और उनके पिता ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. हालांकि, जांच में यह जरूर साबित हुआ है कि वह महार-37 अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.
दरअसल, आर्यन खान ड्रग केस के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. मलिक ने कहा था कि वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए अपनी जाति छुपाई.
NCB मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। गोरेगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है: मुंबई पुलिस
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/10uo2H61CC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)